सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आगामी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी.
CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in. पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. बता दें, कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक होगा. वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 29 मार्च तक होगा. छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके इसलिए सीबीएसई ने परीक्षा से 7 हफ्ते पहले डेटशीट जारी कर है.
यहां देखें- कक्षा 10वीं की डेटशीट
इसी के साथ बोर्ड ने साफ कहा है डेटशीट का पैटर्न इस तरह डिजाइन किया गया है कि परीक्षा की तारीख किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख से नहीं टकराएंगी.
दरअसल पिछले साल कक्षा 12वीं का फिजिक्स के पेपर की तारीख को री-शेड्यूल किया गया क्योंकि इस परीक्षा की तारीख JEE मेन परीक्षा की तारीख से टकरा गई थी.
यहां देखें- कक्षा 12वीं की डेटशीट
बता दें, इससे पहले सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी थी, जिसकी जानकारी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है.
सीबीएसई नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी 2019 से शुरू होंगी. जिसके बाद ये परीक्षा 15 फरवरी तक चलेंगी.