CBSE CTET EXAM की तारीख हुई जारी, यहां देखें सारी अपडेट

सीबीएसई ने साल 2019 में होने वाले CTET एग्जाम्स की तारीख की घोषणा कर दी है. बता दें कि इस साल 7 जुलाई को सीबीएसई सीटेट के एग्जाम्स होंगे. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा.

अगर आप इससे जुड़ी जानकारी जानना चाहते हैं तो CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर भी देख सकते हैं. बता दें कि यहां CTET 2018 एग्जाम में परीक्षा पास करने वाले आवेदकों की मार्कशीट से जुड़ी अहम नोटिफिकेशन भी जारी की गई है.

साल में दो बार होती है सीटेट परीक्षा

ज्ञात हो कि हर साल सीटेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है. बहरहाल, साल 2019 दिसंबर में होने वाली परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं हुई है. CTET की परीक्षा के लिए 60 फीसदी अंक लाने आवश्यक होते हैं. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए ये पैरामीटर 55 फीसदी का है. सीटेट उत्तीर्ण करके ही केन्द्र सरकार की ओर से शिक्षक रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी में उत्तीर्ण करके आवेदक पहली से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकता है.

ऐसे मिलेगी साल 2018 परीक्षा की मार्कशीट

बताते चलें कि सीटेट 2018 की मार्कशीट से जुड़ी अहम नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है जिसके अनुसार सीटेट 2018 परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को मार्कशीट डिजिटल रूप में मिलेगी और उनके डिजिलॉकर में जमा कर दी जाएगी. जिनके डिजिलॉकर नहीं बने हैं उनके डिजिलॉकर बना कर उसके लॉगिन की डीटेल उन्हे रजिस्टर्ड मोबाइल पर दे दी जाएगी. डिजिटल रूप से भेजे गए इस सर्टिफिकेट की भी वही मान्यता होगी जो फिजिकल सर्टिफिकेट की होती है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles