CBSE ने लांच किया शिक्षा वाणी ऐप, ऑडियो-वीडियो के जरिए मिलेगी सारी जानकारी

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक नया ऐप जारी किया है जिसका नाम शिक्षा वाणी है. इस ऐप से छात्र बोर्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं. साथ ही इसमें सीबीएसई के सभी अपडेट दिए जाएंगे. इसके जरिए अभिभावकों और छात्रों को परीक्षा और उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन से जुड़ी जानकारियां मिल पाएंगी.

शिक्षा वाणी ऐप को सभी एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. रजिस्टर्ड यूजर्स को नई जानकारी के साथ ही ऑडियो और वीडियो फाइल भी मुहैया कराई जा सकेगी जिसे बोर्ड की तरफ से अपलोड किया जाएगा. इसके अलावा इस ऐप में छात्रों, अभिभावकों और प्रिंसिपल के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं. जहां प्रिंसिपल बोर्ड के दिशा-निर्देशों को जान सकेंगे.

इसके अलावा शिक्षा वाणी ऐप में बोर्ड की एकेडमिक, ट्रेनिंग और एग्जाम से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद रहेंगी. सीबीएसई के ट्रेनिंग एंड स्किल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. बिस्वजीत साहा के मुताबिक, स्कूलों के प्रिंसिपल गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. यहां उन्हें बोर्ड की तरफ से दी गई सभी जानकारी मिल सकेगी.

दरअसल, अभी तक छात्रों और स्कूल प्रिंसिपल को जानकारी पाने के लिए सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना पड़ता था. लेकिन शिक्षा वाणी ऐप से यूजर घर बैठे अपने स्मार्टफोन में सभी जानकारी हासिल कर सकेंगे. ये जानकारी ऑडियो-वीडियो के जरिए दी जाएगी.

Previous articleकांग्रेस के लिए कैंपेन पर रेसलर नरसिंह यादव के खिलाफ एफआईआर
Next articleक्रिकेट के बाद चुनावी पारी के लिए तैयार गौतम गंभीर, ​आज दाखिल करेंगे नामांकन