क्रिकेट के बाद चुनावी पारी के लिए तैयार गौतम गंभीर, ​आज दाखिल करेंगे नामांकन

गौतम गंभीर

नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर को भाजपा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. मंगलवार को वह नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इससे पहले उन्होंने घर पर पूजा पाठ किया. उसके बाद रोड शो किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

बता दें, गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से वर्तमान सांसद महेश गिरी की जगह चुनाव मैदान में उतारा गया है. यहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी और कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली के साथ होगा.

मंगलवार को रोड शो के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह देश के लिए काम करना चाहते हैं. बता दें कि गंभीर औपचारिक रूप 22 मार्च को भाजपा में शामिल हुए थे.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान गंभीर अमृतसर में भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली के के हाईप्रोफाइल चुनाव प्रचारक थे. लेकिन भाजपा को इस क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस बार पार्टी को उम्मीद है कि वह गंभीर के पार्टी में आने से कार्यकर्ताओं का उत्साह काफी बढ़ जाएगा.

Previous articleCBSE ने लांच किया शिक्षा वाणी ऐप, ऑडियो-वीडियो के जरिए मिलेगी सारी जानकारी
Next articleयोगी के मंत्री और पूर्वांचल के बड़़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर छापा