पटना: राष्ट्रीय जनता नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम पर जासूसी का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने अपने आरोप में कहा कि नीतीश कुमार अपने आधिकारिक आवास की दीवार पर सीसीटीवी कैमरा लगवाकर हमारी निगरानी रख रहे हैं. तेजस्वी का बंगला पटना में 5, देश रत्न मार्ग पर स्थित है, जो कि नीतीश कुमार के बंगले नंबर 7 (सर्कुलर रोड पर स्थित) के ठीक पीछे है.
तेजस्वी का नीतीश पर आरोप
तेजस्वी यादव ने ट्विटर द्वारा नीतीश पर जासूसी का आरोप लगाया. उन्होंने अपने ट्वीट में आरोप लगाते हुए लिखा ‘नीतीश जी, आपकी पुलिस और आपको अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है, लेकिन हमारे बेडरूम, आवास के अंदर मुख्य भवन के द्वार, रसोई, आवासीय कार्यालय और आवासीय निजता में 360 डिग्री के HD कैमरा लगाकर ताँक-झाँक करने का अधिकार नहीं है. आप हमारे घर के बाहर मेन गेट पर कैमरा लगवाइए हमें कोई दिक़्क़त नही.’
नीतीश जी,आपकी पुलिस और आपको अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है लेकिन हमारे बेडरूम,आवास के अंदर मुख्य भवन के द्वार, रसोई,आवासीय कार्यालय और आवासीय निजता में 360 डिग्री के HD कैमरा लगाकर ताँक-झाँक करने का अधिकार नहीं है।आप हमारे घर के बाहर मेन गेट पर कैमरा लगवाइए हमें कोई दिक़्क़त नही pic.twitter.com/x1AovXzTUs
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 15, 2018