हमारे घर में ताक झाँक करना चाहते हैं नीतीश- तेजस्वी

पटना: राष्ट्रीय जनता नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम पर जासूसी का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने अपने आरोप में कहा कि नीतीश कुमार अपने आधिकारिक आवास की दीवार पर सीसीटीवी कैमरा लगवाकर हमारी निगरानी रख रहे हैं. तेजस्वी का बंगला पटना में 5, देश रत्न मार्ग पर स्थित है, जो कि नीतीश कुमार के बंगले नंबर 7 (सर्कुलर रोड पर स्थित) के ठीक पीछे है.

तेजस्वी का नीतीश पर आरोप

तेजस्वी यादव ने ट्विटर द्वारा नीतीश पर जासूसी का आरोप लगाया. उन्होंने अपने ट्वीट में आरोप लगाते हुए लिखा ‘नीतीश जी, आपकी पुलिस और आपको अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है, लेकिन हमारे बेडरूम, आवास के अंदर मुख्य भवन के द्वार, रसोई, आवासीय कार्यालय और आवासीय निजता में 360 डिग्री के HD कैमरा लगाकर ताँक-झाँक करने का अधिकार नहीं है. आप हमारे घर के बाहर मेन गेट पर कैमरा लगवाइए हमें कोई दिक़्क़त नही.’

राबड़ी देवी ने भी घेरा नीतीश को

तेजस्वी यही नहीं रुके. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सीएम नीतीश का बंगला 3 तरफ से रोड से घिरा है, जबकि चौथी तरफ मेंरे निवास से. उन्होंने बाकी सभी जगहों को छोड़कर केवल नेता विपक्ष के बंगले की तरफ ही कैमरा लगवाया है. वैसे तो सीएम नीतीश खुद जेड प्लस सिक्यॉरिटी में रहते हैं, लेकिन मेरे घर की दीवार के पास ही कैमरा लगवाना है. उन्हें कोई बता दे कि ये सब तरीके व्यर्थ ही साबित होंगे.’ वहीं इस मामले पर तेजस्वी की मां राबड़ी देवी ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मामले में फरार चल रही पूर्व मंजू वर्मा का अब तक पता नहीं लग सका. अगर नीतीश जी, विपक्षी नेता के घर में कैमरा लगवाने की बजाय सही जगह कैमरा लगवाएं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करें तो पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी अब तक हो गई होती.’

जेडीयू ने किया खंडन

वहीं दूसरी तरफ सत्तारूढ़ जेडीयू ने तेजस्वी यादव और उनकी मां के आरोपों का खंडन किया. जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा ‘एक कैमरे को लेकर तेजस्वी जी इतना घबरा क्यों रहे हैं. उनके बेडरुम में तो सीसीटीवी लगा नहीं है. संजय सिंह ने ये भी कहा कि असल बात तो ये है कि आरजेडी गुंडों-अपराधियों की पार्टी है और पकड़े जाने के डर से ही तेजस्वी यादव ऐसी बातें कर रहे हैं.’

Previous articleमाहौल देख राहुल ने नहीं लिया रिस्क, गहलोत को भी लड़वा दिया है चुनाव
Next articleखशोगी की हत्या में क्राउन प्रिंस का नहीं है हाथ-सऊदी अरब