Coronavirus: ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक आज, CDS बिपिन रावत भी लेंगे हिस्सा; इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार हो चुकी है, जबकि 420 लोगों की इस जानलेवा वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। इस बीच एक बार फिर आज स्वास्थ्य के मुद्दे पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक बुलाई गई है, जिसकी अगुवाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे। इस बैठक में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मसले पर चर्चा होगी और इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आगे की रणनीति पर भी बात होगी।

बता दें कि इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर, हरदीप पुरी, मनसुख मांडविया, नित्यानंद राय भी शामिल होंगे। इसके अलावा इस मीटिंग की खास बात ये है कि इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी शामिल होंगे। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान देश की सुरक्षा-व्यवस्था के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

गौरतलब है कि कोरोना के खतरे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने की घोषणा की, जिसके बाद अब देश में तीन मई तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन-2 में पीएम मोदी ने शर्तों के साथ कुछ छूट देने की भी बात कही थी। साथ ही, एक बार फिर से समाजिक दूरी पर जोर दिया। बता दें कि गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर बताया कि देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12759 हो गई है, इनमें 10824 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 420 लोगों की जान जा चुकी हैं। वहीं, 1514 लोग बीमारी से ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश के 325 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles