चमोली: चमोली जनपद के औली से हरिद्वार जा रही एक रोडवेज बस हादसे का शिकार होते हुए बाल-बाल बच गई. बस अचानक खाई में गिरी लेकिन पत्थर आने से बच गई. हादसे में पांच लोगों को गंभीर चोट आई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की यह बस सुबह करीब पांच बजे औली से चली थी. बताया जा रहा है कि जोशीमठ के ड्यूडीधार के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में लुढ़कने लगी. तभी एक पत्थर आने से बस अटक गई और वह गहरी खाई में जाने से बच गई. इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
इस बीच स्थानीय लोगों के साथ ही आइटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. खाई से पांच घायलों को निकालकर जोशीमठ स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में हादसे के वक्त कुल 12 लोग सवार थे.