कल रिलीज हुई ‘नोटबुक’, क्या दादी की तरह हिट हो पाएंगी प्रनुतन

शुक्रवार को सलमाल खान के प्रोक्शन में बनी फिल्म ‘नोटबुक’ रिलीज हुई हैं. इस फिल्म में प्रनूतन और जाहिर इकबाल लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी इंट्रेसटिंग लग रही है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रनूतन की एक्टिंग तारीफ की जा रही हैं. इस फिल्म में प्रनूतन का बॉलीवुड में डेब्यू हुआ हैं. प्रनूतन लेजेंडरी एक्ट्रेस नूतन की पोती और मोहसिन की बेटी हैं. वैसे तो प्रनूतन ने लॉ की स्टूडेंट रही हैं लेकिन उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शोक था, तो वहीं उन्होंने अपनी दादी और पापा के देखकर फिल्मों में आने का फैसला लिया.

नूतन का नाम सिनेम जगत में लेजेंडरी एक्ट्रेस में दर्ज हैं वे फिल्मी जगत की बेहद उम्दा अदाकारा रही हैं. अपनी एक्टिंग से उन्होंने फैंस के दिलों मे जगह बनाई हैं. नूतन ने कई फिल्में की हैं लेकिन बंदिनी, सुजाता, सौदागर, अनाड़ी, तेरे घर के सामने जैसी फिल्मों से उन्हें खास पहचान दिलाई. नूतन ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के रोल किए हैं. नूतन को 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया हैं. साथ ही उन्हें पद्मश्री खिताब से सम्मानित किया गया. अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से वे आज भी याद की जाती हैं.

नूतन के बाद उनके बेटे मोहसिन ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रखा लेकिन अपनी मां की तरह उन्हें यहां वो शोहरत नही मिल सकी. और वे अभिनेता के तौर पर ही संघर्ष करना पड़ा. मोहसिन को मेन एक्टर के बजाए विलेन और दूसरी भूमिकाओं के लिए छोटे मोटे रोल ही मिलें.

और अब नूतन की तीसरी पीढ़ी फिल्मी दुनिया में उतरी यानि उनकी पोती प्रनूतन लेकिन नूतन की अदाकारी को देखते हुए ये सवाल जहन में जरुर आ रहा हैं कि क्या प्रनूतन भी अपनी दादी की तरह बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाएंगी. हालांकि प्रनूतन को इस बात का अफसोस हैं कि वो अपनी दादी से मुलाकात नहीं कर पाईं क्योंकि उनके जन्म से पहले ही दादी नूतन का निधन हो गया था।

Previous articleलोकसभा चुनाव 2019: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट, यहां देखें
Next articleहरिद्वार जा रही बस खाई में गिरने ही वाली थी कि तभी अचानक…