ICICI Bank-Videocon loan case: पूछताछ के लिए चंदा कोचर पति संग पहुंची ED ऑफिस

Chanda Kochhar, Chairperson of ICICI Securities Ltd. at IPO press conference at Taj Vivanta hotel on Thursday. Express photo by Pradip Das, 15th March 2018, Mumbai.

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन मामले में आरोपी ICICI बैंक की पूर्व एमडी व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर परिवर्तन निदेशानल (ED) के कार्यालय पहुंच गए हैं. उनके अलावा वीडियोकॉन के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत को भी बुलाया गया है. तीनों से यहां पूछताछ की जाएगी. इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने चंदा कोचर और वेणुगोपाल धूत के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी अधिकारियों के साथ पुलिस भी मौजूद रही.

1,875 करोड़ रुपए लोन से जुड़ा मामला

बता दें, ईडी की यह कार्रवाई ICICI बैंक द्वारा 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए 1,875 करोड़ रुपए लोन और वीडियोकॉन के न्यूपावर रिन्यूएबल्स के साथ लेन-देन से जुड़े मामले पर है. न्यूपावर कंपनी चंदा के पति दीपक कोचर की है. वहीं शुक्रवार की कार्रवाई के बारे में ईडी के अधिकारियों ने बताया था कि चंदा कोचर के मुंबई और धूत के औरंगाबाद स्थित पांच कार्यालय और आवासीय परिसरों में छापेमारी की गई.

धोखाधड़ी का आरोप

इनपर आरोप है कि वेणुगोपाल धूत लोन के बदले दीपक कोचर की कंपनी में निवेश किया था. वहीं चंदा कोचर के पति दीपक कोचर समेत उनके परिवार के सदस्यों को कर्ज पाने वालों की तरफ से वित्तीय फायदे पहुंचाए गए. फरवरी में ईडी ने कोचर, उनके पति दीपक, धूत और अन्य के खिलाफ के मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था.

CBI ने जारी किया था लुकआउट नोटिस

बता दें, जनवरी में सीबीआई ने भी चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. एजेंसी ने वीडियोकॉन कंपनी के मुंबई-औरंगाबाद स्थित दफ्तरों और दीपक कोचर के ठिकानों पर छापे भी मारे थे. कुछ दिनों पहले सीबीआई ने चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. ताकि, वो बिना बताए विदेश नहीं जा सकें.

Previous articleअपनी जमीं पर गिरे थे एफ-16 के पायलट, भीड़ ने भारतीय समझ पीट-पीटकर मार डाला
Next articleLok Sabha Election 2019: ‘आप’ ने दिल्ली की 6 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट