Lok Sabha Election 2019: ‘आप’ ने दिल्ली की 6 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली की सात में से छह पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आप संयोजक गोपाल राय ने पार्टी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. इस बात की जानकारी आप ने ट्वीट के जरिए दी है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आतिशी मार्लेना को पूर्वी दिल्ली से चुनाव मैदान में उतारा गया है, जबकि गुग्गन सिंह उत्तर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य राघव चड्ढा दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पंकज गुप्ता चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा दिलीप पांडे उत्तर-पूर्वी दिल्ली और बृजेश गोयल नई दिल्ली सीटों से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि पश्चिम दिल्ली सीट से उम्मीदवार कौन होगा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है.

उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के बाद गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा के सातों सांसदों ने पूर्णराज्य के मुद्दे पर दिल्ली को धोखा दिया, वही राग आज कांग्रेस अलाप रही है. जैसे विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने भाजपा कांग्रेस को शिकस्त दी थी, उसी तरह दिल्ली की जनता लोक सभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस को हरा @AamAadmiParty के सभी सांसद जिताएगी.’

बता दें, इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को टक्कर देने के लिए कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पाई.

Previous articleICICI Bank-Videocon loan case: पूछताछ के लिए चंदा कोचर पति संग पहुंची ED ऑफिस
Next articleभारत और पाकिस्तान के बीच फिर चलेगी समझौता एक्सप्रेस