Wednesday, April 2, 2025

छोटी सी दूकान में निकले इतने नोट, रात भर गिनते रहे आयकर विभाग के अधिकारी

देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके की एक दुकान के नीचे बने तहखाने से लगभग 400 सीक्रेट लॉकर मिले, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया. वहीं सबसे चौकाने वाली बात ये है कि यहां से रविवार तक 30 करोड़ रूपये कैश मिल चुका है. सवाल उठ रहे हैं कि यहां आखिर इतना पैसा आया तो आया कहां से.

आतंकी फंडिंग एंगल से जांच शुरू

इनकम टैक्स की टीम इन लॉकर की जांच कर रही है. जहां ये सीक्रेट लॉकर मिले हैं वहां राजहंस सोप प्राइवेट लिमिटेड नाम से साबुन की दुकान थी. साथ ही यहां पाकिस्तानी ड्राई फ्रूट भी बेचे जाते थे. इनकम टैक्स की टीम यहां दीवाली के पहले यानि पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से यहां छानबीन में जुटी है. अधिकारियों को अंदेशा है कि ये पैसा ब्लैक मनी और हवाले का है. साथ ही आतंकी फंडिंग एंगल से भी जांच चल रही है.

वहीं एनाआईए ने भी अब तक टेरर फंडिंग कनेक्शन से इंकार नहीं किया है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, इस दुकान में जो ड्राई फ्रूट बेचा जाता था वो अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आता था. वहीं एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आईटी डिपार्टमेंट की ओर से छापे मारने की प्रक्रिया पूरी होने का बाद एजेंसी अपनी जांच करेगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles