अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मंगलवार को चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी खोल दिए गए हैं। उत्तराखण्ड सरकार का दावा है कि इस धार्मिक यात्रा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर #गंगोत्री व #यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही आज से चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं के लिए पर्याप्त इंतजाम किये हैं। सभी श्रद्धालुओं का उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक अभिनंदन। आपकी यात्रा मंगलमय हो।’
सीएम रावत ने लिखा कि चारधाम की यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। व्यवस्थाएं बनाये रखने में यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है।
चारधाम यात्रा पर उत्तराखण्ड सरकार की तैयारियां
- यमुनोत्री में कॉर्डियों एम्बुलेंस की तैनाती
- यात्रा के पैदल मार्गों पर ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था
- पैदल यात्रा मार्गों पर एसडीआरएफ के जवान तैनात
- ठण्ड के बचाव के लिए पैदल मार्ग पर ही अलाव की व्यवस्था
- गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाई गई
- चारधाम यात्रा मार्ग पर क्रैश बैरियर, पैराफिट और पैचवर्क लगाए गए
- भूस्खलन से निपटने के लिए कंट्रोल रूम तैयार
- यात्रा मार्गों पर जगह-जगह जेसीबी तैनात
लाउडस्पीकर करेगा अलर्ट
चारधाम की यात्रा को लेकर उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान ने बताया कि इस साल भटवारी और धारासू का इलाका हादसा बाहुल्य है। यहां लाउडस्पीकर लगवाए गए हैं, ताकि लोगों को यहां पहुंचने से पहले ही सुरक्षित तरीके से निकलने के लिए बताया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षित एवं सुखमय चारधाम यात्रा है।