Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिएॉ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिएॉ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा करने वालों श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हो गया है. दरअसल चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस यात्रा के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, अभी चारधाम यात्रा के अंतर्गत सिर्फ केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

अन्य दो धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं किया गया है। इन दोनों धामों के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा विश्व प्रसिद्ध है। यहां हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस यात्रा को सही तरीके के संपन्न कराना प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती होती है। हिमायल पर स्थित इन चारों धामों पर जुटने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में इस यात्रा की तैयारी उत्तराखंड प्रशासन काफी पहले से शुरू कर देती है। इसी कड़ी में आज यानी कि 21 फरवरी सुबह 7 बजे से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन-

चारधाम यात्रा के लिए वेबसाइट  registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा। जहां Register/Login पर जाकर नाम, पता, फोन नंबर समेत अन्य जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही व्हाट्सएप के जरिए भी आप चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए एक नंबर जारी किया गया है। श्रद्धालु 8394833833 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको इस व्हाट्सएप नंबर पर yatra टाइप करके भेजना होगा।

Previous articleSonu Nigam के साथ हुई धक्का-मुक्की, शिवसेना के विधायक के बेटे पर लगा आरोप
Next articleSIA Raids in Kashmir: जम्मू – कश्मीर के पांच जनपदों में SIA ने डाली रेड, नार्को आतंकवाद मामले में की जा रही छापेमारी