आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का पांचवां खिताब अपने नाम किया है। मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद सीएसके की टीम बेहद खुश है। इस रोमांचक जीत के बाद सीएसके की टीम आईपीएल की ट्रॉफी के साथ चेन्नई के त्यागराय नगर स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने ट्रॉफी की विशेष पूजा कराई। बता दें कि सीएसके ने ट्रॉफी की इस विशेष पूजा की परंपरा 2018 में शुरू की थी।
आईपीएल जीतने के बाद सीएसके की टीम 30 मई को चेन्नई पहुंची और एयरपोर्ट से ही ट्रॉफी को प्रतिष्ठित तिरुपति मंदिर लाया गया। हालांकि इस दौरान टीम का कोई खिलाड़ी वहां मौजूद नहीं था। मंदिर में ट्रॉफी की विशेष पूजा की फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस विशेष पूजन में बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष और इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन शामिल हुए।
बता दें कि सीएसके पर 2 साल के लिए प्रतिबंध लग गया था। इसके बाद चेन्नई ने 2018 में आईपीएल में वापसी की और खिताब पर कब्जा भी किया। उसके बाद सीएसके ने ट्रॉफी को प्रसिद्ध त्यागराय नगर स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर लाने की परंपरा शुरू की। उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए आईपीएल ट्रॉफी को तिरुपति मंदिर ले जाया गया और विशेष पूजा की गई।