छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी बढ़त बनाए हुई है. बीजेपी को अब तक के रुझानों में 51 सीटें मिल रही हैं तो वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर सिमटती दिख रही है. दो सीटें अन्य के खाते में जा सकती है. राज्य चुनाव में बीजेपी को 45 फीसदी से ज्यादा वोट मिलता नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस पार्टी को 42 फीसदी वोट मिल रहा है.
VIDEO | Chhattisgarh elections 2023: "People know that their (Congress') guarantees are fake, they know that Bhupesh Baghel didn't fulfill his promises, and that's why they believe in PM Modi's guarantees," says former CM and BJP leader @drramansingh as trends show BJP leading in… pic.twitter.com/ALGaWu3EPY
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
पाटन विधानसभा से भूपेश बघेल 4 राउंड गिनती के बाद आगे चल रहे हैं. बीजेपी के विजय बघेल से 167 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं अंबिकापुर सीट से टीएस सिंह देव भी पीछे चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा है कि जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है. जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया. मोदी के नाम पर काम पर वोट दिया.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. कांग्रेस पार्टी ने रुझानों में 46 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर ली है, लेकिन बीजेपी भी 43 सीटों पर लीड कर रही है
रुझानों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे आ गई है. उसने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.छत्तीसगढ़ में पल-पल रुझान बदल रहे हैं. फिलहाल बीजेपी कांग्रेस पार्टी को कड़ी टक्कर दे रही है. दोनों ही पार्टिययां 44-44 सीटों पर आगे चल रही है.