Chhattisgarh: पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, एसआई शहीद, चार नक्सली ढेर

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला किया है। मानपुर थाना क्षेत्र में आने वाले परदोनी के जंगलों में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात पुलिस जवानों पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस के जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। एनकाउंटर के दौरान मदनवाड़ा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा शहीद हो गए। मारे गए नक्सलियों में दो महिला और दो पुरुष हैं। इनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर हथियार और .315 बोर की दो राइफल बरामद हुई है।

मानपुर थाने की पुलिस रोजाना की तरह शुक्रवार को भी क्षेत्र के रूटीन दौरे पर निकली थी। रात तकरीबन नौ बजे परदोनी गांव के जंगल की पहाड़ी पर घात लगाए नक्सलियों ने नीचे से गुजर रही पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की फायरिंग में एक गोली सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा के पेट में जा लगी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हुई। शहीद श्यामकिशोर मूल रूप से अंबिकापुर के निवासी थे।

हमले की जानकारी के बाद नक्सलियों से मोर्चा ले रही टीम के लिए बैकअप टीम भेजी गई। जो मौसम खराब होने के कारण रात दो बजे तक घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। टीम में शामिल दस जवानों से देर रात तक संपर्क नहीं हो पाया था। बता दें कि 12 जुलाई 2009 मानपुर क्षेत्र के मदनवाड़ा में नक्सली हमले में तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे समेत 29 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles