POK के गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद का हाल रोज पहुंचेगा आप तक, मोदी सरकार के इस फैसले से बिलबिलाया पाकिस्तान

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर भारत ने अपना रुख एक बार फिर साफ कर दिया है। केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि पीओके के इलाकों के मौसम का हाल रोज दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा। दूरदर्शन पर आने वाले न्‍यूज बुलेटिन में अब पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद मौसम के हाल की भी जानकारी दी जाएगी। केंद्र सरकार की बदली रणनीति से पाकिस्तान सकपका गया है और भारत के इस कदम को अस्वीकार किया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि भारत द्वारा पिछले साल जारी किए गए कथित ‘राजनीतिक नक्शों’ की तरह ही उसका यह कदम भी कानूनन निरर्थक है।

बताते चलें कि केंद्र सरकार के फैसले के तहत दूरदर्शन और आकाशवाणी पर शुक्रवार से प्राइम टाइम समाचार बुलेटिन में पीओके के इन क्षेत्रों के मौसम का हाल बताना शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में पूर्वानुमान जम्मू कश्मीर मौसम विज्ञान उप मंडल के तहत 5 मई से जारी किया जा रहा है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान से पीओके को खाली करने को कह चुका है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान को बता दिया गया है कि गिलगित-बाल्टिस्तान सहित पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं। पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे से इन क्षेत्रों को तुरंत मुक्त कर देना चाहिए।

कोरोना काल में बनेगा नया संसद भवन, जानें पुराने संसद भवन का क्या होगा

अजीत डोभाल को केंद्र सरकार ने सौंपी थी जिम्मेदारी

सरकार के इस कदम से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि केंद्र ने इस पूरे प्लान की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दी थी। केंद्र सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अजीत डोभाल ने कुछ समय पहले पीओके को लेकर इस महत्वपूर्ण कदम की योजना तैयार की थी। अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के इस कदम से पाकिस्तान को कई संदेश जाएंगे। इस सप्ताह सरकार ने दूरदर्शन से कहा कि पीओके के मीरपुर, मुजफ्फराबाद और उत्तरी इलाके गिलगित को भी मौसम की खबरों में शामिल किया जाए।

VIDEO: आसमान से गिरा आग का गोला…पास जाकर देखा तो धू-धूं कर जल रहा था वायुसेना का फाइटर प्लेन

Previous articleCoronavirus: अब तो WHO ने भी मान लिया, चमगादड़ से ही फैला कोरोना वायरस; बिल्लियों को है सबसे ज्यादा खतरा
Next articleChhattisgarh: पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, एसआई शहीद, चार नक्सली ढेर