नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक है। जोगी अब कोमा में चले गए हैं। अस्पताल की तरफ से रविवार दोपहर को जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। बता दें कि जोगी को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि जोगी के मस्तिष्क में कुछ समय से ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही है। जिससे उनके दिमाग को काफी नुकसान हो रहा है। खेमका ने बताया कि इस स्थिति को हाइपोक्सिया कहा जाता है। डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में आठ डॉक्टरों की टीम जोगी का इलाज कर रही है।
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी
अजीत जोगी ने आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति का दामन थामा था। जोगी सिविल सेवा की परीक्षा पास कर कलेक्टर बने थे। साल 1998 में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जोगी फिलहाल मरवाही विधानसभा सीट से विधायक हैं।
साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग राज्य बनने के बाद जोगी को छत्तीसगढ़ का पहला मुख्यमंत्री घोषित किया गया था। कांग्रेस नेताओं के साथ खटपट के चलते साल 2016 में जोगी ने अपनी अलग पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन कर लिया था।