Coronavirus: हैदराबाद में सजी जन्मदिन की पार्टी और फिर जो हुआ…वो डराने वाला है

राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना काल में बार-बार एक बात दोहराई जा रही है और वो है भीड़ इकट्ठा न करें। सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन न करें और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें। इसके बावजूद हैदराबाद के कुछ लोगों को ये बातें समझ नहीं आईं। जहां एक जन्मदिन की पार्टी की वजह से 45 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। एक दुकान मालिक की वजह से फैले संक्रमण के कारण हैदराबाद का एलबी नगर कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो गया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए इलाके में 15 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

जिस दुकान मालिक की वजह से कोरोना संक्रमण फैला, वो सरूरनगर में रहता है। बताया जा रहा है कि वो अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने वनस्थलीपुरम गया था। इसी पार्टी में उसके संपर्क में आए 45 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। इस व्यक्ति की दुकान मालकपेट गंज में है, इसी दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति से मालिक में संक्रमण फैला। बता दें कि कुछ समय पहले तक एलबी नगर में केवल दो ही कंटेनमेंट जोन थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 15 हो गई है।

यह भी पढ़ें: मां का दूध पीने वाले नवजातों में नहीं हो रहा कोरोना का असर! पढ़िये ये रिपोर्ट  

जीएचएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि 45 मरीजों में से 25 संक्रमित दो दुकान मालिकों के परिवार से हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों दुकान मालिक फैमिली फ्रेंड्स हैं और इनका एक-दूसरे के घर आना-जाना रहता है। उनके परिवार से कुछ लोग बीमार थे, उन्हें बुखार था। फिर भी जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया, जहां दो वायरस बाकी में फैल गया। जीएचएमसी आयुक्त डीएस लोकेश कुमार शनिवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए एलबी नगर पहुंचे थे।

जहां वनस्थलीपुरम के साथ-साथ सरूरनगर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया। वहीं, अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं,संक्रमित सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया इन दोनों दोस्तों की थोक बाजार के मालकपेट गंज में दुकानं हैं। इनमें एक सरुरनगर में, जबकि दूसरा वनस्थलीपुरम का निवासी है। ये दोनों ही इलाके एलबी नगर जोन में आते हैं।

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए, चीन से कुछ दिन पहले ही लौटे थे, नहीं दिख रहा था लक्षण

Previous articleएयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए, चीन से कुछ दिन पहले ही लौटे थे, नहीं दिख रहा था लक्षण
Next articleछत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखे गये