chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने OBC और SC कोटा बढ़ाने के लिए बिल पास किया

chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने OBC और SC कोटा बढ़ाने के लिए बिल पास किया

छत्तीसगढ़ विधानसभा ने शुक्रवार यानी 2 दिसंबर को सर्वसम्मति से प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अनुसूचित जाति (SC) समुदायों के लिए उनकी जनसंख्या  के अनुपात के मुताबिक  प्रदेश और सरकारी नौकरियों में आरक्षण बढ़ाने वाले दो संशोधन बिल पास किए । 

दोनों बिल- छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण) संशोधन अधिनियम और शिक्षण संस्थानों में दाखिले से संबंधित एक संशोधन बिल  शुक्रवार को विशेष सत्र के दौरान विधानसभा में प्रस्तुत किया गया ।

विधायिका ने इन दोनों वर्गों के जनसंख्या के हिसाब से अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत,  अनुसूचित जाति के लिए 13 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव रखा है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है, जिससे प्रदेश में आरक्षण की कुल सीमा 76 प्रतिशत हो गई है। सीएम भूपेश बघेल  ने सभी पार्टियों से छत्तीसगढ़ में आरक्षण के नए प्रावधानों को नौवीं अनुसूची में समाहित करने के लिए कोशिश करने की अपील की है।

 

Previous articleUP News: मैनपुरी में गरजे सपा प्रमुख अखिलेश, बोले – नेताजी का काम याद करके करें मतदान
Next articlewest bengal two news: टीएमसी बूथ अध्यक्ष के घर हुआ बम ब्लास्ट, दो की मौत, पुलिस कर रही जांच