छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजाई इलाके में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। इसमें एक महिला सहित दो नक्सली मारे गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है। सुकमा पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मारे गिराया है। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा खुद पूरे अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल इस मुठभेड़ के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। दंतेवाड़ा-सुकमा जिले में आए दिन पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरे सामने आती रहती है। बीते दिनों नक्सलियों ने जवानों की गाड़ियों को निशाना बनाया था।
सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि इससे पहले एक मई को नक्सलियों ने सुकमा जिले के इट्टापारा इलाके में निर्माण कार्य में लगे दो टिप्पर ट्रकों में आग लगा दी थी। घटना फूलबागदी थाना क्षेत्र की है। एसपी शर्मा के मुताबिक तीन मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया और फूलबगड़ी थाने लाया गया।
Chhattisgarh: Two Naxalites killed in Sukma encounter
Read @ANI Story | https://t.co/tnjceWcLXk#Chhattisgarh #Naxalites #Sukma pic.twitter.com/AsdOkpJjdC
— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2023
सुकमा पुलिस ने बताया कि अभी भी इलाके में जारी है सर्च ऑपरेशन जारी है। कुछ और नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है। आपको बता दें कि बीते दिनों पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इस हमले में डीआरजी के 11 जवानों की मौत हो गई थी, जबकि कुछ घायल हो गए थे।