राजस्थान: क्रैश होकर घर पर गिरा एयरफोर्स का मिग-21 विमान, 4 ग्रमीणों की मौत

घर पर गिरा MIG-21, जबरदस्त धमाके से सहम गया गांव, चार ग्रमीणों की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सुबह साढ़े नौ बजे एक मिग 21 क्रैश हो गया। गनीमत यह रही कि इस जेट से भारतीय वायुसेना के पायलट राहुल अरोड़ा सही समय पर पैराशूट से बाहर आ गए। हालांकि इस दुर्घटना में हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान बशोकौर पत्नी रतन सिंह उर्फ रतीराम राय सिख, बंतो पत्नी लाल सिंह राय सिख, लीला देवी पत्नी राम प्रताप के रूप में हुई है।

मिग 21 गिरने के प्रत्यक्षदर्शी हरीश ने बताया कि भारतीय वायुसेना के पायलट ने बेहद सूझबुझ दिखाते हुए गांव के बाहर विमान ले गया। अन्यथ यह बड़ा हादसा हो सकता था। जिस घर पर यह मिग 21 विमान गिरा है। उमसें बच्चे बाहर खेल रहे थे। ऐसे में उनमें से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पशु भी घटना के स्थल से दूर थे।

विमान दुर्घटना के बाद सभी लोग तत्काल दुर्घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। पैराशूट से कूदे पायलट को छांव देकर उसके हाथों पैरों की मालिश शुरू कर दी गई। वहीं कुछ लोग जिस घर पर विमान गिरा उसमें लगी आग को बुझाने में लग गए। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन भी दमकल, एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी के साथ मौके पर पहुंच गए।

Previous articleसुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढ़ेर
Next articleइस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ब्रावो को पछाड़ बना IPL का नंबर-1 गेंदबाज