आज सेवारिवृत होंगे भारत के प्रधान न्यायाधीश एनबी रमण,अपने कार्यकाल के दौरान 224 जजों को कर चुके हैं नियुक्त

nv ramana retirement: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में अपना आखिरी दिन आज न्यायमूर्ति एनवी रमण पांच हाई-प्रोफाइल केस में अपना फैसला सुनाएंगे। प्रधान न्यायाधीश की विदाई की सबसे अहम बात यह होगी कि सर्वोच्च न्यायालय के इतिहास में पहली बार सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। वृहस्पतिवार की देर रात, सर्वोच्च न्यायालय  रजिस्ट्री ने कोर्ट की वाद लिस्ट को अपडेट किया। रात लगभग साढ़े 11 बजे जारी की गई लिस्ट में चीफ जस्टिस द्वारा सुनाए जाने वाले पांच बड़े फैसले सम्मिलित हैं। इंडिया के चीफ  जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच शुक्रवार की सुबह यानी आज जिन पांच मामलों में फैसला सुनाएगी उसकी लिस्ट इस प्रकार है…

  1. दिवालियापन कानून के तहत परिसमापन कार्यवाही पर विनियम
  2. चीफ जस्टिस ने गुरुवार को इन चार मामलों पर की थी सुनवाई
  3. चुनावी मुफ्त योजना
  4. 2007 गोरखपुर दंगों पर याचिका
  5. कर्नाटक खनन मामला
  6. राजस्थान माइनिंग लीज इश्यू

अपने कार्यकाल के दौरान 224 जजों को कर चुके हैं नियुक्त  

प्रधान न्यायाधीशरमण के कार्यकाल के दौरान  सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने कई हाई कोर्ट में तकरीबन 224 जजों को सफलतापूर्वक नियुक्त किया और दिल्ली हाई कोर्ट से संबंधित करीब सभी नामों को स्वीकृत दे दी। न्यायमूर्ति रमण ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जजों की नियुक्ति और बुनियादी ढांचे से संबंधित मसलों को उठाया और उम्मीद की है कि वह कानूनी बिरादरी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles