यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का सिलसिला लगातार चल रहा है। आज योगी बाराबंकी और सीतापुर का दौरे पर हैं । जहां अटकलें लगाई जा रही है कि सीएम योगी कई योजनाओं की सौगात देंगे।
प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें जीत का परचम लहराने के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पीठ बांध ली है और अनेक कोशिशे कर रही है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशभर का तूफानी दौरा कर रहे हैं। CM योगी भिन्न -भिन्न जनपदों में जाकर कई परियोजनाओं की सौगात भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आज यूपी के दो और जनपदों का दौरा करने वाले हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी और सीतापुर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी इन दोनों जिलों के लोगों को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। CM योगी सबसे पहले बाराबंकी का दौरा करेंगे। योगी बाराबंकी के रामनगर और कुर्सी विधानसभा में 148.85 करोड़ की 186 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त 340 करोड़ की खाद्य प्रसंस्करण उत्पादन इकाई का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही वे लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे ।