चीन अपने हिसाब से बदलेगा इस्लाम, नमाज, दाढ़ी और हिजाब पर लग सकती है पाबंदी

चीन ने अपने देश के कानून के मुताबिक एक नया कानून पास किया है. देश में धर्म का पालन कैसे किया जाए, इसे फिर से लिखने के लिए चीन का नया कदम है.चीन में इस्लाम को समाजवाद में ढालने के लिए कानून पारित किया गया है. नमाज अता करने पर, रोजा रखने, दाढ़ी बढ़ाने या महिलाओं को हिजाब पहने पाए जाने पर गिरफ्तारी हो सकती है

इस्लाम को समाजवाद में बदला जाएगा

चीन ने एक नया कानून पारित किया है, जो अगले 5 सालों में इस्लाम को समाजवाद के हिसाब से बदलने का प्रयास करेगा. चीन में धर्म का पालन कैसे किया जाए, इसे फिर से लिखने के लिए चीन का यह नया कदम है. अलजजीरा के मुताबिक, चीन के प्रमुख अंग्रेजी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने शनिवार को बताया कि आठ इस्लामिक संघों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के बाद सरकारी अधिकारियों ने इस्लाम को समाजवाद के अनुकूल करने और धर्म के क्रिया-कलापों को चीन के हिसाब से करने के कदम को लागू करने के लिए सहमति व्यक्त की.

ये भी पढ़ें- यूपी में 46 IPS अफसरों के तबादले, 18 का प्रमोशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

नियम उल्लंघन पर गिरफ्तारी 

चीन ने हाल के सालों में धार्मिक समूहों के साथ धर्म को चीन के संदर्भ में ढालने को लेकर आक्रामक अभियान चलाया है। चीन के कुछ हिस्सों में इस्लाम धर्म का पालन करने की मनाही है। मुस्लिम शख्स को नमाज अता करने पर, रोजा रखने पर, दाढ़ी बढ़ाने या महिला को हिजाब पहने पाए जाने पर गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है.

10 लाख मुसलमान

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में 10 लाख से अधिक उइगर मुसलमानों को गुप्त शिविरों में रखे जाने का अनुमान है, जहां वे धर्म की निंदा करने और आधिकारिक रूप से नास्तिक सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति निष्ठा रखने के लिए मजबूर हैं. अमेरिका सरकार का आकलन है कि अप्रैल, 2017 से चीनी अधिकारियों ने उइगुर, जातीय कजाक और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदायों के कम से कम आठ लाख से बीस लाख सदस्यों को नजरबंदी शिविरों में अनिश्चितकाल के लिए बंद कर रखा है.

ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर थम नहीं रहा KGF का जादू, कमाई 200 करोड़ के पास

ह्यूमन राइट्स वाच की रिपोर्ट

ह्यूमन राइट्स वाच की रिपोर्ट के अनुसार, इन शिविरों में बंद उइगर मुसलमानों को चीनी भाषा मैंडरिन सीखने पर मजबूर किया जाता है। इतना ही नहीं, उन्‍हें चीन का प्रॉपगैंडा गीत गाने पर भी मजबूर किया जाता है। अगस्त में, वॉशिंगटन पोस्ट के संपादकीय में कहा गया था कि दुनिया मुसलमानों के खिलाफ अभियान को नजरअंदाज नहीं कर सकती. चीन ने आलोचना को खारिज करते हुए कहा है कि वह अपने अल्पसंख्यकों के धर्म और संस्कृति की रक्षा करता है।

Previous articleक्या राफेल पर पूरी तरह फंस चुकी है बीजेपी सरकार? राहुल गांधी ने दिया ये बयान
Next articleमध्यप्रदेश- चोरी के शक में पुलिस ने की किसान की बेरहमी से पिटाई