क्या राफेल पर पूरी तरह फंस चुकी है बीजेपी सरकार? राहुल गांधी ने दिया ये बयान

जैसे जैसे 2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही राफेल को लेकर देश की सियासत गर्माती जा रही है। संसद में राफेल डील पर प्रतिदिन बहस जारी रहती है। आरोप-प्रत्यारोपों से संसद की दीवारें गूंजती रहती हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर से राफेल डील का मुद्दा उठाया और दावा किया कि अब पीएम मोदी का इससे भागना इम्पॉसीबल है।

क्या राफेल से बच पाएगी बीजेपी?

राहुल गांधी राफेल डील पर लगातार बीजेपी पर हमलावर रहते हैं। राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इससे भागना नामुमकिन है, वह इससे छूट नहीं पा सकते हैं और वे इस पर बहस करने से बस भाग रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, आलोक वर्मा बहाल, लेकिन नहीं ले पाएंगे बड़े फैसले

सीबीआई के तार भी जोड़े राफेल से

राहुल गांधी ने सीबीआई मुद्दे को राफेल से जोड़ते हुए कहा कि सीबीआई डायरेक्टर को राफेल मामले पर कार्रवाई करनी थी, उनको इसी कारण पद से हटा दिया गया। लेकिन प्रधानमंत्री जी कुछ भी करलें, वे इससे नहीं बच पाएंगे।

राहुल ने आगे कहा कि राफेल मुद्दे से साफ हो चुका है कि पीएम मोदी ने अपने साथी अनिल अंबानी को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाया है और उनकी 30 हजार करोड़ की मदद की है।

ये भी पढ़ें- डीएम दफ़्तर से मंगवा कर अखिलेश ने खुद मंजूर की थीं खनन की फ़ाइले

राहुल गांधी ने बताया कि एक सवाल है जो अभी भी ज्यों का त्यों बना हुआ है, जिसपर न देश के प्रधानमंत्री जवाब दे रहे हैं और ना ही देश की रक्षा मंत्री कुछ बोल रही है। पूरा देश जानता है कि मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपया जनता की जेब का निकाला है।

 

Previous articleजानिए कैसा होता है जनवरी माह में जन्मे लोग का स्वभाव
Next articleचीन अपने हिसाब से बदलेगा इस्लाम, नमाज, दाढ़ी और हिजाब पर लग सकती है पाबंदी