चीन की ‘घुसपैठ’: डोकलाम के बाद अब लद्दाख में घुसे चीनी सैनिक

नई दिल्ली: चीन ने एक बार फिर भारत सीमा के अंदर घुसने की कोशिश की है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सैनिक 4057 किमी लंबे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल में लद्दाख सीमा के 400 मीटर अंदर घुस गए हैं. बता दें कि चीनी सैनिकों ने यह घुसपैठ पिछले साल डोकलाम गतिरोध के लगभग एक साल बाद की है.

ये भी पढ़ें-  शाह ने विधि आयोग से कहा, भाजपा एक साथ चुनाव के पक्ष में

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने पूर्वी लद्दाख के देमचक सेक्टर में 5 टेंट गाड़ दिए हैं. हालांकि, ये दावा किया जा रहा है कि सोमवार को ही इसमें से तीन टेंट को चेद्रांग-नेरलांग नल्लन एरिया से हटा दिया गया है. लेकिन, दो टेंट अब भी इसी क्षेत्र में लगे हुए हैं. बता दें लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के किनारे पर डेमचक 23 विवादित और संवेदनशील जगहों में से एक जगह है. वहीं, लद्दाख में दूसरे विवादित इलाके ट्रिग हाइट, डमचेले, चुमार, स्पंगूर गैप और पंगोंग है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल चीनी सेना ने 170 बार सीमा शर्तों का उल्लंघन किया है. पिछले साल यह संख्या 426 थी. वहीं, साल 2016 में संख्या 273 थी. पिछले साल जून महीने में ही चीन ने भारत-तीबत सीमा पर मौसम विभाग का एक स्टेशन तैयार कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों के सैनिकों में गतिरोध हुआ था.

ये भी पढ़ें-  CM योगी ने बढ़ाया होमगार्डों का दैनिक भत्ता, अब मिलेगें इतने रुपए

पिछले महीने ही विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा था कि डोकलाम में जहां पिछले साल विवाद हुआ था वहां किसी तरह की घटना देखने को नहीं मिली है. पिछले साल अगस्त में ही भारत और चीन ने अपने 73 दिन के गतिरोध को खत्म किया था.

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पिछले साल सिक्किम के डोकलाम में दो महीने से भी अधिक समय तक सैन्‍य गतिरोध रहा था. जून में शुरू हुए इस टकराव के बीते वर्ष अगस्‍त में निपटने की घोषणा की गई थी. लेकिन ताजा घटनाक्रम से साफ है कि चीनी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है, बल्कि वह भारत के साथ लगने वाली वास्‍तविक नियंत्रण रेखा के अलग-अलग हिस्‍सों पर अतिक्रमण जारी रखे हुए है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles