Saturday, March 29, 2025

अमेरिका की नाक में दम कर देने वाले किम जोंग उन की हालत नाजुक है!…आखिर चीन ने डॉक्टरों की टीम नॉर्थ कोरिया क्यों भेजी

उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन को लेकर अफवाहें थम नहीं रही हैं। दावा किया जा रहा है कि किम की हालत ठीक नहीं है और उनकी हालत नाजुक है। हालांकि सच्चाई क्या है ये अबतक साफ नहीं हो पाया है। जानकारी ये भी सामने आयी है कि उनके हार्ट का ऑपरेशन हुआ है और तभी से उनकी सेहत खराब चल रही है। इस बीच एक खबर सामने आयी है कि चीन ने किम जोंग के लिये डॉक्टरों की एक टीम उत्तर कोरिया भेजी है।

ये जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवासे से मिली है। इस रिपोर्ट की मानी जाये तो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल लायजन डिपार्टमेंट के एक सीनियर नेता के अगुवाई में बीजिंग से उत्तर कोरिया के लिए यह टीम निकल चुकी है। हालांकि किम की हालत कैसी है…टीम क्यों भेजी गयी है फिलहाल ये रहस्य ही बना हुआ है।

kim-jong-un

चीन की तरफ से इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साध ली गयी है। सरकार ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार किया है। वहीं सियोल की एक वेबसाइट के हवाले से यह जानकारी मिली है कि किम जोंग उन की सेहत ठीक नहीं है, हालांकि तब भी उनकी सेहत के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई थी।  रिपोर्ट्स के मुताबिक,  कार्डियोवस्क्यूलर डिजीज के कारण किम जोंग का लंबे समय से इलाज चल रहा था। इसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसे लेकर हाल ही में साउथ कोरिया और अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स में दो तरह के दावे किए गए थे।

मीडिया में आयी खबरों की माने तो अमेरिकी खुफिया सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘किम जोंग या तो कोमा में हैं या फिर ब्रेन डेड हो गए हैं।’ वहीं साउथ कोरिया के खुफिया सूत्रों के हवाले से मीडिया ने लिखा, ‘किम जोंग की हार्ट सर्जरी चल रही थी। फिलहाल उनकी गंभीर हालत के बारे में किसी को जानकारी नहीं है।’

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वेबसाइट डेली एनके ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि किम जोंग उन को 12 अप्रैल को कार्डियोवैस्क्यूलर सिस्टम प्रोसिजर दिया गया। न्यूज साइट के मुताबिक, किम को स्मोकिंग, मोटापे और ज्यादा काम करने की वजह से कार्डियोवैस्क्लर सिस्टम पर रखा गया था। अब ह्यांगसान काउंटी के एक विला में उनका इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles