बीजिंग: एक महिला ने जुडवां बच्चों को जन्म दिया, मगर दोनों के पिता अलग-अलग। जी हां, एक तो उसका घोषित पति और दूसरे का पिता महिला का प्रेमी। आपने भी शायद ही सुनी हो ऐसी मिसाल, लेकिन चीन के ज़ियामेन में ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला बच्चों के डीएनए टेस्ट में सामना आया है। पति को शक तो पहले से था क्योंकि ना तो दोनों बच्चों की सूरत जुड़वा होने के बावजूद ज़रा भी मिलती थीं और ना ही हाव-भाव। लेकिन शक करने का भी कोई आधार उसके समझ नहीं आ रहा था, बाद में चीनी नियम-कानून के तहत जब पैटरनिटी टेस्ट यानी डीएनए टेस्ट हुआ तो नतीजा देख सब हैरत में पड़ गए।
चीनी अखबार स्ट्रेट हेराल्ड में छपी खबर के मुताबिक़ पहले तो महिला ने पति पर टेस्ट रिपोर्ट में छेड़ -छाड़ करवाने का आरोप लगाया। बाद में दबाव बढ़ने पर उसने स्वीकार किया कि उसका एक प्रेमी भी है। जिसके साथ भी उसने उसी रात संबंध बनाये जिस रात पति के साथ। हालांकि ऐसा होना मेडिकल साइंस में भी बहुत अजूबा है। डॉक्टरों के मुताबिक़ दस लाख में एक केस ऐसा हो सकता है, जहां दो पुरुषों से एक ही समय संबंध बनाने पर महिला दोनों का अलग-अलग गर्भ धारण करे। ऐसे रेयर गर्भधारण को मेडिकल साइंस में हेट्रोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन ( Heteropaternal superfecundation) कहते हैं।
ज़ियामेन के फुजियान ज़ेनगति ज्यूडिशियल ऑथेंटिकेशन सेंटर में सामने आये इस मामले को डॉक्टरों ने असामान्य और बिरला मामला बताया। अखबार के मुताबिक़ शहर के नियमों के मुताबिक़ डीएनए टेस्ट अनिवार्य होता है, वरना शायद ही इस बात का खुलासा होता कि दोनों बच्चों के पिता अलग-अलग व्यक्ति हैं। रिपोर्ट के मुताबिक़ पहले तो मियाँ-बीवी में झगड़ा हुआ, लेकिन बाद में आदमी ने सुलह करके दूसरे बच्चे को भी बतौर संतान स्वीकार कर लिया।