kuldeep yadav hattrick: चाइनामैन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा कि जब इंडियन टीम में उन्होंने अपना स्थान खो दिया था तो वो नहीं जानते थे कि इसका सामना कैसे करें लेकिन इंजरी के चलते काफी वक्त तक बाहर रहने के बाद उन्हें अपनी फॉर्म बदलने का लाभ मिल रहा है जिससे अब वो फेलियर से डरते नहीं हैं. यूपी के 27 वर्षीय के इस बॉलर ने रविवार यानी बीते कल को न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध दूसरे अनाधिकृत एकदिवसीय में इंडिया ए की जीत में हैट्रिक समेत चार विकेट अपने नाम कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .
खिलाड़ी ने मुकाबले के बाद कहा, ‘‘मैं नहीं जानता था कि काफी ‘गेम टाइम’ नहीं मिलने का सामना किस तरह से करूं. चोट से उबरने के लिये चार महीने तक बाहर रहने के बाद मैंने महसूस किया कि मुझे तेजी से गेंद फेंकने की जरूरत है और मैंने इस पर काम करना शुरू किया. मैं अब असफलता से नहीं डरता.’’
कुलदीप ने इंडिया के लिए सात टेस्ट, 69 एकदिवसीय और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ उनकी जोड़ी ‘कुलचा’ के रूप में फेमस हो गई लेकिन वो आउट ऑफ फर्म और इंजरी के चलते इंडियन टीम से अंदर बाहर होते रहे.