राहुल गांधी के जोशीमठ दौरे को लेकर सीएम धामी ने दिया बयान, बोले -आना जाना अलग विषय है लेकिन यह सियासत का समय नहीं

भू-धंसाव के संकट का सामना कर रहे जोशीमठ की व्यथा जानने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी उत्तराखंड फ़रवरी मे उत्तराखंड जा रहे हैँ। प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के अनुरोध पर राहुल गाँधी जोशीमठ आने को राजी हुए हैं। राहुल की इस हामी के साथ ही जोशीमठ पर सियासत गरमानें लगी है। राहुल गाँधी की यात्रा कों लेकर सीएम पुष्कर सिंह नें कहा कि आना जाना अलग विषय है लेकिन सभी को इस समय उत्तराखंड के जोशीमठ की घटना को लेकर विचार करना चाहिए। उत्तराखंड आने वाले लोगो मे संदेह की स्तिथि पैदा ना हो ऐसा सभी जिम्मेदार लोगो को करना चाहिए।

सीएम धामी ने कहा जोशीमठ का 70% आमजीवन सामान्य है, चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। ये राजनीति करने का समय नहीं है सभी को इसमें सहयोग करना चाहिये। हम दलगत भावना से काम नहीं कर रहे हैँ सरकार जो भी काम कर रही है सबको साथ मे लेकर काम कर रही है। अब स्टेकहोल्डरो के सुझाव के आधार पर ही आगे बढ़ने का काम किया जाएगा। पुनर्वास को लेकर सरकार ठोस नीति बनाने का काम कर रही है।

बीते रोज़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा और कांग्रेस के अन्य सभी दिग्गज नेता कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए जम्मू पहुंचे थे। इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा में जोशीमठ आपदा को मुख्य बिंदु में रखा गया। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बताया कि राहुल गांधी ने जोशीमठ आपदा को बेहद गंभीरता से लिया है, जिसके तहत उन्होंने पूर्व में ही दो जूलॉजिस्ट और एक पर्यावरणविद को जोशीमठ में अध्ययन के लिए भेजा, इसके बाद कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव सहित सभी बड़े नेता जोशीमठ आपदा के तहत सरकार के राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए जोशीमठ के साथ ही करणप्रयाग भी पहुंचे। करण माहरा ने कहा कि राहुल गांधी जोशीमठ आपदा को लेकर बेहद संजीदा हैं ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles