Arvind Kejariwal: दिल्ली (Delhi) के सरकारी विद्यालयों (Government Schools) में हैप्पीनेस उत्सव (Happiness Utsav) कार्यक्रम का आज अंतिम दिन था. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंतिम चरण के अवसर पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं शाम को प्रयास करता हूं कि मीटिंग्स समाप्त होने के बाद पेरेंट्स (Parents) के साथ आधा, एक घंटा व्यतीत करूं. वो सिस्टर शिवानी का कार्यक्रम देखते हैं और मुझे भी कहते हैं देखने को.
इस आयोजन के दौरान उन्होंने कहा कि हैप्पीनेस क्लास चलाते हुए 4 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. शुरू में जब हमारी सरकार बनी थी तब सरकारी विद्यालयों की खस्ता हालत थी. सबसे पहले इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया गया. सिक्योरिटी ठीक की, पीने का पानी मुहैया कराया. हम शिक्षा पर 90 हजार करोड़ रुपए व्यय कर चुके हैं. ये खर्चा नहीं, इन्वेस्टमेंट है. बीते वर्ष 99.7 परिणाम आए 12वीं के बच्चों को जो इतिहास है आज तक का.
In Delhi, 18 lakh students attend the Happiness class. Many lives have been transformed, thanks to this course. Ensuring the students' happiness, and helping them discover their talents. We've been investing 25% of the budget in education: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/Amess60BJZ
— ANI (@ANI) July 29, 2022