Tuesday, April 1, 2025

हैप्पीनेस उत्सव में बोले सीएम केजरीवाल,शिक्षा पर खर्च नहीं इन्वेस्टमेंट किया है

Arvind Kejariwal: दिल्ली (Delhi) के सरकारी विद्यालयों (Government Schools) में हैप्पीनेस उत्सव (Happiness Utsav) कार्यक्रम का आज अंतिम  दिन था. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंतिम चरण के अवसर पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं शाम को प्रयास करता हूं कि मीटिंग्स समाप्त होने के बाद पेरेंट्स (Parents) के साथ आधा, एक घंटा व्यतीत करूं. वो सिस्टर शिवानी का कार्यक्रम देखते हैं और मुझे भी कहते हैं देखने को.
इस आयोजन के दौरान उन्होंने कहा कि हैप्पीनेस क्लास चलाते हुए 4 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. शुरू में जब हमारी सरकार बनी थी तब सरकारी विद्यालयों की खस्ता हालत थी. सबसे पहले इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया गया. सिक्योरिटी ठीक की, पीने का पानी मुहैया कराया. हम शिक्षा पर 90 हजार करोड़ रुपए व्यय कर चुके हैं. ये खर्चा नहीं, इन्वेस्टमेंट है. बीते वर्ष 99.7 परिणाम आए 12वीं के बच्चों को जो इतिहास है आज तक का.

ये तीन चीजें बच्चों को सिखानी है 

सीएम केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने कहा कि बच्चों को 3 चीज़ों के लिए प्रिपेयर करना है. पहला, उनको अच्छा इंसान (Human Being) बनाना है. दूसरा, कट्टर देश भक्त होना चाहिए और तीसरा, शिक्षा (Education) के बाद वो अपना पालन पोषण करने लायक होने चाहिए . इन तीनों चीजों को ध्यान में रख कर हैप्पीनेस क्लास (Happiness Clases) का करिकुलम बनाया गया. उन्होंने कहा कि बच्चा भीतर से खुश होगा तो अच्छा इंसान भी बनेगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles