नए साल के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने हवाई सेवा को दिखाई हरी झंडी

नए साल के मौके पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर जनता को नए साल का तौहफा दिया. दरअसल देहरादून एयरपोर्ट को  कुमाऊं मंडल से जोड़ने के लिए शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून व पंतनगर के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत कर दी है.

ये भी पढ़ें- शुगर फ्री का सेवन करने वाले हो जाएं सचेत, सेहत पर पड़ सकता है असर

इसका शुभरंभ सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया, इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पन्त और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 42 सीटर एयर इंडिया का विमान 3:05  मिनट पर पंतनगर के लिए लिए उड़ान भरेगा.  इस हवाई सेवा के शुरू होने से महज 50 मिनट में ही पंतनगर पहुंचा जा सकेगा, जबकि सड़क मार्ग से पंतनगर पहुंचने में तकरीबन सात घंटे से ज्यादा का समय लगता है. बता दें कि देहरादून से पंतनगर के लिए किराया 1663 रुपये निर्धारित किया गया है, और यह सेवा हफ्ते में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को उपलब्ध रहेगी.

ये भी पढ़ें- मात्र 101 रुपए में खरीद सकते हैं VIVO के स्मार्टफोन, जानिए कैसे

हवाई यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इन हवाई सेवाओं की शुरुआत से यातायात में सुलभता आएगी, साथ ही देश विदेश से आने वाले यात्रियों का समय भी बचेगा.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

सीएम ने कहा कि स्थानीय जनता को सस्ती यात्रा मिल सकेगी. और इस वजह से राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि देहरादून एयरपोर्ट से फिलहाल दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ के लिए सेवाएं संचालित हैं. और अब यह पंतनगर से भी जुड़ गया है. सीएम ने कहा कि जल्द ही यहां से पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles