यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी पर कन्यापूजन के साथ किए कुछ खास काम

नई दिल्ली। रामनवमी के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर नवरात्र की तरह बार भी हवन और कन्या पूजन किया। सीएम ने छोटी-छोटी कन्याओं के पैर धोकर उनको देवी मां की चुनरी ओढ़ाई और उसके बाद उनको भोजन कराया। इसके पहले गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर स्थित यज्ञशाला में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हवन भी किया। मुख्यमंत्री ने लोक कल्याण की मंगलकामना के लिए यज्ञ में आहूति दी।

सीएम योगी ने सबसे पहले छोटी-छोटी कन्याओं के पांव पखारे। फिर सीएम ने कन्याओं के पैरों को पोछकर उनके माथे पर रोली, अक्षत का टीका लगाया। इसके बाद सीएम ने सभी कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर गोरखनाथ मंदिर की रसोई में बना भोजन खुद परसकर खिलाया। भोजन के बाद योगी ने सभी कन्याओं को दक्षिणा और उपहार देकर विदा किया। सीएम योगी द्वारा कन्या पूजन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में योगी का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है। जिसमें वो छोटी-छोटी बच्चियों को दुलारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के शुभ अवसर पर भगवान राम की आरती भी की। अयोध्या में श्री रामलला के सूर्य तिलक को लेकर सीएम ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिखी। योगी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य ‘सूर्य तिलक’ आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है।

रामनवमी की लोगों को हार्दिक बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस साल रामनवमी का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। अयोध्या धाम समेत पूरे देश में हर कोई उत्साह से भरा हुआ है। लगभग 500 वर्षों के बाद भगवान राम के जन्मोत्सव का कार्यक्रम उनके जन्म स्थान अयोध्या में पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles