मोदी जी के नेतृत्व में हम नक्सलवाद को देश से उखाड़ फेकेंगे, कांकेर एनकाउंटर के बाद गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक

मोदी जी के नेतृत्व में हम नक्सलवाद को देश से उखाड़ फेकेंगे, कांकेर एनकाउंटर के बाद गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कल हुई मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी शीर्ष नक्सली कमांडर शंकर राव समेत 29 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे।

कांकेर मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। इसके बाद जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी, तो नक्सलवाद के खिलाफ अभियान को और गति मिली। 2014 से हमने कैंप लगाना शुरू किया। 2019 के बाद, सरकार बनने के बाद, लगभग 3 महीने की अवधि में, कम से कम 250 कैंप लगाए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 80 नक्सली मारे गये हैं, 125 से ज्यादा गिरफ्तार किये गये हैं और 150 से ज्यादा नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। गृहमंत्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मोदी जी के नेतृत्व में बहुत कम समय में हम देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे।

वहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कांकेर में में मारे गए सभी कट्टर नक्सली थे। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार नक्सली नेताओं से बातचीत और चर्चा के लिए तैयार है क्योंकि हम किसी भी कीमत पर बस्तर में शांति चाहते हैं। इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। हम चाहते हैं कि विकास कार्य बस्तर तक पहुंचे। कल मैं घायल जवानों से मिला और वे खतरे से बाहर हैं, जल्द ही वे ठीक हो जाएंगे।

इससे पहले आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया कि कल सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जो करीब 4 घंटे तक चली, जिसके बाद 29 सीपीआई माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। जिनमें 15 महिलाएं और 14 पुरुष थे। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है।

 

Previous articleअयोध्या में श्री रामलला का हुआ सूर्य तिलक, अद्भुत नजारा देख लगे जय श्रीराम के नारे
Next articleयूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी पर कन्यापूजन के साथ किए कुछ खास काम