योगी बोले- मुसलमानों का देश के संसाधनों पर पहला हक, तो बाकी कहां जाएंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में बीजेपी प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। अगर देश का पीएम इस तरीके की बात करें, तो बाकी के लोग कहां जाएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उठाया सवाल

कांग्रेस के पीएम राजीव गांधी को कहना पड़ा था कि मैं 100 रुपया भेजता हूं, तो किसानों और गरीबों तक 1 रुपया पहुंचता है। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है, अब किसानों और गरीबों का हिस्सा सीधे उनके बैंक अकाउंट में पहुंच रहा है।

योगी ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो 6 सालों का गन्ना भुगतान बाकी थी, लेकिन हमारी सरकार बनते ही 2 साल के गन्ना मूल्य का भुगतान हो चुका है। देवरिया चीनी मिल का मामला अगर सपा और बसपा काल में कोर्ट में नहीं गया होता, तो यहां भी एक चीनी मिल बन कर तैयार हो गई होती। पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से यहां के गन्ना किसान तबाह हो गए।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पूर्वांचल में उद्योगों का विकास किया जाए, ताकि यहां के लोगों को पलायन न करना पड़े। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर आपके साथ है दूसरी तरफ सपा-बसपा अपने कुशासन के साथ हैं। भ्रष्टाचार और अराजकता की जो जननी हो, उसने अपना घोषणा पत्र भी ऐसे ही बनाया है जैसे लग रहा है कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद ऐसी तस्वीर पहली बार देखने को मिल रही है। सबसे ऊपर जनता है और जनता चाहती है मोदी जी प्रधानमंत्री बनें। लोगों के बड़े-बड़े नारे हो सकते हैं, दावे हो सकते हैं, लेकिन जब सत्ता में हो तब उनकी कार्य पद्धति का आकलन कीजिए।

Previous articleलोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के बजाय कांग्रेस की नजर 2022 के चुनाव पर: अखिलेश यादव
Next articleझांसी में बोले अखिलेश, अगर देश में कोई सबसे ज्यादा जातिवादी पार्टी है तो वो भाजपा है