संभल। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। इस मंदिर को कांग्रेस से निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बनवा रहे हैं। कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। मंत्रोच्चारण के साथ पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया।
इस दौरान कल्कि धाम मंदिर के बनने वाले गर्भगृह स्थान पर भगवान विष्णु के दशावतार यानी मत्स्य, कूर्म, वाराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि का पूजन किया गया। शास्त्रों में कहा गया है कि कलियुग के अंत में भगवान विष्णु कल्कि अवतार में प्रकट होंगे। जिस स्थान पर उनके प्रकट होने के बारे में बताया गया है, उसे लोग यूपी के संभल में होना बताते हैं।
कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत करते हुए कहा कि अयोध्या में 500 साल बाद प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर को बनाने और रामलला को विराजमान कराने के बाद यूएई में भगवान स्वामीनारायण के मंदिर का उद्घाटन हुआ। सीएम योगी ने कहा कि पिछले 10 साल में एक नए भारत का उदय हुआ है। उन्होंने कहा कि नए भारत में युवाओं के लिए आजीविका है, तो भारत के आस्था का भी सम्मान है।
सीएम योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में रामलला का फिर से विराजमान होना, केदारधाम का कार्य और महाकाल मंदिर में महालोक की स्थापना ये नए भारत की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि युवा की आजीविका की गारंटी के साथ आस्था की गारंटी। यही मोदी की गारंटी है। सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि ये लोग आस्था का सम्मान नहीं कर सके और युवाओं को रोजगार भी मुहैया नहीं करा पाए।
इससे पहले पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कल्कि धाम प्रमुख आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जिंदगी में ऐसे पल आते हैं, जब शब्द खो जाते हैं और वाणी थम जाती है। उन्होंने कहा कि शबरी के पास बेर थे। हमारे पास आपके स्वागत को कुछ नहीं है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि तमाम संत जन का समूह सनातन के उद्घोष को साकार करने के लिए इकट्ठा हुआ है। उन्होंने कहा कि 18 साल पहले जो सपना देखा था, पुराणों में उल्लेख है और गीता में है।
जब धरती पर पाप बढ़ जाएगा, तो अधर्म कान नाश करने के लिए भगवान आएंगे। आचार्य प्रमोद ने कहा कि कलियुग में कल्कि भगवान इस धरा पर आएंगे। उन्होंने पीएम मोदी के स्वागत में कहा कि अयोध्या में जितना काम आपके जरिए हुआ है, वो कोई नहीं कर सकता। भगवान राम के सभी काम पीएम के जरिए ही हुए हैं।