पीएम मोदी ने विरोधियों पर कसा तंज, कहा- ‘आज सुदामा पोटली में चावल देते तो भगवान कृष्ण पर लगते भ्रष्टाचार के आरोप’

‘आज सुदामा पोटली में चावल देते तो भगवान कृष्ण पर लगते भ्रष्टाचार के आरोप’, कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने विरोधियों पर कसा तंज

संभल। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के संभल में कांग्रेस से निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। संभल में पीएम मोदी ने कल्कि धाम का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने मौजूद लोगों और संतों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज यूपी की धरती से प्रभु राम और प्रभु कृष्ण की भूमि से भक्ति भाव और आध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है।

संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा। उन्होंने कहा कि आचार्य जी कई काम ऐसे हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए छोड़कर चले गए हैं।

पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उनको नमन करते हुए कहा कि इसी काल में विश्वनाथ के वैभव को काशी की धरती पर निखरता हुआ देखा है। काशी का कायाकल्य होते देख रहे हैं। महाकाल के महालोक की महिमा देखी है। सोमनाथ का विकास देखा है। केदार घाटी का फिर से निर्माण देखा है। विकास भी विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रहे हैं। आज मंदिर बन रहे हैं तो देश में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं।

विदेशों से प्राचीन मूर्तियां भी वापस आ रही हैं। रिकार्ड संख्या में विदेशी निवेश भी आ रहा है। ये परिवर्तन प्रमाण है। समय का चक्र घूम चुका है। एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। हम उस आगमन का दिल खोलकर स्वागत करें। पीएम ने कहा कि लालकिले से देश को विश्वास दिलाया था, यही समय है सही समय है। जिस दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, तब भी कहा था 22 जनवरी से अब नए कालचक्र की शुरुआत हो चुकी है।

पीएम मोदी ने राम मंदिर और यूएई के मंदिर का उल्लेख किया और कहा कि रामलला के विराजमान होने का अलौकिक अनुभव हमें भावुक कर जाती है। उन्होंने कहा कि अबु धाबी में पहले विराट मंदिर के लोकार्पण के साक्षी भी हम बने और संभल में हम भारत के सांस्कृतिक नवजागरण के अद्भुत पलों के साक्षी भी बन रहे हैं। पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हर किसी के पास कुछ देने को होता है, लेकिन उनके पास नहीं है। मोदी ने कहा कि प्रमोद जी, अच्छा हुआ कुछ दिया नहीं, वरना जमाना ऐसा बदल गया है कि अगर आज के युग में सुदामा अगर श्रीकृष्ण को पोटली में चावल देते, तो वीडियो निकल जाता। इसके बाद कुछ लोग पीआईएल दाखिल करते और जजमेंट आता कि भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया और भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि भगवान कल्कि के बारे में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गहरा अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि आचार्य जैसे लोग जीवन लगा रहे हैं। पीएम ने कहा कि ये कहा गया कि राम मंदिर बनने पर शांति व्यवस्था खराब होगी। आप इस सरकार में मंदिर बनवाइए। मोदी ने कहा कि आज भारत के अमृतकाल में देश के गौरव और सामर्थ्य का बीज अंकुरित हो रहा है। उन्होंने देश के विकास और चंद्रमा से लेकर बुलेट ट्रेन तक की बात कही। मोदी ने कहा कि राष्ट्र को सफल होने के लिए सामूहिकता से ताकत मिलती है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका कार्य राष्ट्र के लिए काम कर रहा है। पीएम ने बीते 10 साल के अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि भगवान कल्कि के आशीर्वाद से संकल्पों की यात्रा समय से पहले सिद्धि तक पहुंचेगी और सशक्त और समर्थ भारत के सपने को पूरा होते देखेंगे।

कल्कि मंदिर बनवा रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम लगातार कांग्रेस नेतृत्व के तौर तरीकों पर सवाल उठा रहे थे। भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन में कांग्रेस नेताओं के न जाने पर उन्होंने सवाल उठाया था और पार्टी को रामद्रोही बताया। उन्होंने इंडिया गठबंधन के नीतीश कुमार के हाथ अंतिम संस्कार का भी बयान दिया था। फिर पीएम मोदी से मिलकर कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास करने का निमंत्रण दिया था। इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस से निष्कासित किया गया था।

Previous articleपीएम मोदी ने संभल में किया कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास, कहा- आशीर्वाद बना रहे ताकि ऐसे और काम करता रहूं
Next articleसमाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य के रास्ते हुए अलग, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी नाम से बनाया नया राजनीतिक दल