CM योगी आदित्यनाथ आज देंगे आंगनबाड़ी वर्कर्स, ये बड़ा तोहफा…
उत्तर प्रदेश : UP की आंगनबाड़ी वर्कर्स अब होंगी हाईटेक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज स्मार्टफोन और ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस (इन्फैंटोमीटर) को वितरित करेंगे। प्रदेश की एक लाख से अधिक आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्टफोन दिया जाएगा। आज यानी 28 सितम्बर को सुबह साढ़े 11 बजे लोकभवन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
लोकभवन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ व उन्नाव की 30 आंगनबाड़ी वर्कर्स को फोन व इन्फेन्टोमीटर देंगे। नवजात बच्चों की वृद्धि एवं विकास नापने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र को (ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइसेज) इंफेंटोमीटर दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आंगनबाड़ी वर्करों को स्मार्टफोन व इन्फैंटोमीटर वितरित करेंगे। सूबे के 1,23,000 आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्टफोन वितरण किया जाना है। बता दें उत्तर प्रदेश में इस समय 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं।