लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार यानी 19 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सरकार ने माघ पूर्णिमा और संत रविदास जयंती के मौके पर अवकाश घोषित किया है। प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 19 फरवरी को माघ पूर्णिमा और संत रविदास जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
बता दें कि माघ पूर्णिमा को कुंभ में पवित्र स्नान है. वहीं संत रविदास जयंती पर पूर्व में प्रतिबंधित अवकाश था, जिसे अब सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। पिछले साल योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास की जयंती के मौके पर होने वाले अवकाश को रद्द कर दिया था। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने शिक्षण संस्थाओं में संत के कृतित्व के बारे में जानकारी देने को कहा था।
सीएम योगी का कहना था कि इस दिन अवकाश न करके बच्चों को महापुरुषों के योगदान से अवगत कराया जाना चाहिए। इससे बच्चे प्रेरणा ले सकें। साथ ही सरकार ने कई सार्वजनिक अवकाश खत्म कर दिए थे और उन्हें प्रतिबंधित अवकाश में शामिल कर दिया था।