chaudhary charan singh: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह की 120 वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. और कृषक उत्पादक संगठनों को दिए जाने वाले ट्रैक्टरों को भी हरी झंडी दिखाई है.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कृषक उत्पादक संगठनों (FPO) को दिए जाने वाले ट्रैक्टर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/uvYCP5tfi3
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 23, 2022
मध्यम वर्गीय किसान परिवार में हुआ था जन्म
महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह का जन्म 1902 में यूपी के मेरठ जनपद के नूरपुर में एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने 1923 में विज्ञान से स्नातक की एवं 1925 में आगरा विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की थी। कानून में प्रशिक्षित चरण सिंह ने गाजियाबाद से अपने पेशे का शुभारंभ किया ।
सीएम योगी ने ट्वीट कर किसान दिवस की दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महान किसान नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने किसान दिवस के अवसर पर सभी देश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “महान किसान नेता, शुचिता व सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! सभी को ‘किसान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों और अन्नदाता किसान बंधुओं के कल्याण के लिए चौधरी चरण सिंह आजीवन संघर्षरत रहे।”
महान किसान नेता, शुचिता व सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
सभी को 'किसान दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।
शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों और अन्नदाता किसान बंधुओं के कल्याण के लिए चौधरी चरण सिंह आजीवन संघर्षरत रहे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 23, 2022