अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, किए रामलला के दर्शन

LIVE: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, किए रामलला के दर्शन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन को आज एक साल पूरा हो गया है. पिछले साल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भूमि पूजन में हिस्सा लिया था. एक साल पूरा होने के बाद एक बार फिर अयोध्या में भव्य आयोजन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रामलला के दर्शन करेंगे, साथ ही यहां आयोजित होने वाले विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में देश के कई साधु-संत भी हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि साल 2023 तक अयोध्या में भक्तों के लिए रामलला के दर्शन की व्यवस्था हो जाएगी. तबतक रामलला नए मंदिर में विराजमान होंगे, जबकि साल 2025 तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पूरी तरह विकसित होगा.

सीएम योगी ने किए रामलला के दर्शन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंच रामलला के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने राममंदिर के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया.

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या जी में भारत की सकल आस्था के केंद्र-बिंदु व सभी के आराध्य प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु हुए भूमि-पूजन के प्रथम वर्षगांठ की सभी को बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा सभी पर बनी रहे। जय श्री राम!

 

अयोध्या दौरे के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ वासुदेव घाट पर राशन वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, फिर रामलला के दर्शन करेंगे.

अयोध्या में राशन वितरण कार्यक्रम स्थल पहुचे सीएम योगी आदित्यनाथ

Previous articleपोलैंड में Warsaw University की लाइब्रेरी की दीवार पर अंकित हैं उपनिषद के ग्रंथ
Next articleशादी का झूठा वादा कर यौन संबंध बनाना दुराचार होना चाहिए – HC