सीएम योगी ने लिया तत्काल एक्शन, कहा-आपदा पीड़ितों को 24 घंटे में सहायता राशि मुहैया कराएं

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शनिवार को आयी आंधी, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों से अपने-अपने जनपद में फसलों को हुये नुकसान का तत्काल आकलन करने की अपेक्षा की है। इसके साथ ही उन्होंने फसल क्षति का 48 घण्टे के भीतर कृषकवार सर्वे कराये जाने की भी अपेक्षा की है, ताकि प्रभावितों को फौरन राहत उपलब्ध करायी जा सके। सीएम ने आंधी और ओलावृष्टि से प्रभावित जनपदों से जनहानि, पशु हानि एवं मकानों को हुई क्षति की रिपोर्ट मिलने पर इनसे प्रभावित व्यक्तियों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने की भी अपेक्षा की है।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के कार्य को तेजी से किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। यह जानकारी रविवार को यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर जनपदों में बेमौसम वर्षा एवं कहीं-कहीं वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं।

सुशील मोदी बोले, पाकिस्तान की हमदर्दी और अब्दुला परिवार की सरपरस्ती कर कांग्रेस ने कश्मीर के घाव को बना दिया नासूर

इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने प्रभावित व्यक्तियों के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुये उन्हें समय से मदद पहुंचाने के लिये स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की है। प्रवक्ता ने बताया कि ओलावृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रभावितों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने के निर्देश अपर मुख्य सचिव राजस्व द्वारा दिये गये हैं। इसके लिये आवश्यक धनराशि जारी भी की जा चुकी है। उनके द्वारा जिलाधिकारियों को राहत के लिये और धनराशि की आवश्यकता पड़ने पर रविवार को ही डिमाण्ड भेजने के भी निर्देश दिये गये हैं।

ओलावृष्टि, आंधी, बारिश से प्रभावित सभी जनपदों से नुकसान का आकलन करते हुये इसकी रिपोर्ट शासन को शीघ्रातिशीघ्र भेजने की अपेक्षा की गयी है। प्रवक्ता ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में 32 जिलों में आंधी और ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं। इन सभी जनपदों को अलर्ट किया जा चुका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles