उत्तर प्रदेश रोडवेज के संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. अब उनके वेतन में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. इसके चलते अब उनकी मासिक आय में 5000 रुपए तक का इजाफा हो जाएगा. प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने इस संबंध में शुक्रवार यानी बीते कल आदेश जारी कर दिया.
गौरतलब है कि यह वेतन वृद्धि पहली जनवरी से लागू होगी। इसके चलते राज्य के 25 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी लाभान्वित होंगे।रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रवक्ता रजनीश मिश्रा ने बताया कि नवंबर 2021 में वेतन वृद्धि हुई थी. वर्तमान में संविदा कर्मियों को 1.59 रुपए प्रति किलोमीटर के दर से वेतन मिल रहा है. अब इसे बढाकर 1.75 रुपए प्रति किमी कर दिया गया है.