14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया शंकर मिश्रा, एयर इंडिया के विमान में महिला से बदसलूकी का आरोप

14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया शंकर मिश्रा, एयर इंडिया के विमान में महिला से बदसलूकी का आरोप

एयर इंडिया के विमान में एक लेडी को – पैसेंजर पर पेशाब करने के आरोपी शख्स शंकर मिश्रा को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। अफसरों द्वारा उसके फोन का पता लगाने के बाद उसे पहले दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से अरेस्ट किया था। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को 70 वर्षीय महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी।

यह मामला 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई 102 में हुआ था। शराब के नशे में मिश्रा ने केबिन की लाइट बंद होने पर 70 साल की एक बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया। महिला ने टाटा ग्रुप के प्रेसिडेंट एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा था कि केबिन क्रू स्थिति के प्रति अत्यधिक असंवेदनशील थे।

इसके पूर्व आज दिल्ली पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से अरेस्ट किया। पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) रवि कुमार सिंह ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के एक टीम ने आईजीआईए मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। उसे दिल्ली लाया गया और मामले में जांच की जा रही है। बेंगलुरु पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी बेंगलुरु के संजय नगर में अपनी बहन के घर रह रहा था और बेंगलुरु पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस की मदद की।

 

Previous articleIND vs SL: पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अक्षर पटेल को लेकर कही बड़ी बात,क्या खतरे में हैं इस दिग्गज ऑलराउंडर की जगह
Next articleयूपी रोडवेज के संविदा कंडक्टरों और ड्राइवरों को सीएम योगी की सौगात, 10 फीसदी बढ़ेगा वेतन