सीएम योगी का वाराणसी दौरा, देव दीपावली की तैयारीयों समेत कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का करेंगे निरीक्षण

0
सीएम योगी का वाराणसी दौरा, देव दीपावली की तैयारीयों समेत डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का करेंगे निरीक्षण

cm yogi varanasi visit: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ चंदौली से शाम पांच बजे के बाद वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां सर्किट हाउस में देव दीपावली और तमिल संगमम की तैयारियों के अतिरिक्त कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का जायजा लेंगे। इसके अतिरिक्त वाराणसी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा कालभैरव मंदिर व काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा -पाठ  करने के पश्चात रात में राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। 

प्रोटोकॉल आने के पश्चात जिला प्रशासन तैयारियों में लग गया है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में मनाई जाने वाली देव दीपावली को और विशाल रूप देने पर उनका ध्यान है। यही वजह है कि देव दीपावली की पूर्व संध्या को यहां के अफसरों को दिशा निर्देश देंगे। पहली बार काशी विश्वनाथ धाम में भी देव दीपावली से संबंधित कार्यक्रम होंगे।

बाबा विश्वधाम धाम को 80 लाख रुपये के पुष्पों से सुसज्जित करने की तैयारी है। इसकी तैयारियों के बाबत सीएम योगी आदित्यनाथ वहां का जायजा लेंगे। इसके अतिरिक्त यहां 17 नवंबर से प्रारंभ होने वाले तमिल संगमम में आने वाले लोगों के लिए होने वाली व्यवस्थाओं को भी आखिरी आयाम देंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here