महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना में दरार के बीच कांग्रेस और NCP में करार
लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. वहीं इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी योजनाओं में जुटे हुए हैं. सभी दल एक-दूसरे के साथ गठबंधन की सभी योजनाओं पर काम कर रहे हैं. वहीं जहां इस बीच बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों का बंटवारा हो गया है.
40 सीटों पर बनी बात
एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में गठबंध का ऐलान किया. प्रफुल्ल् ने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस ने महाराष्ट्र में एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि 40 संसदीय सीटों पर हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे. जबकि राज्य के शेष 8 सीटों पर फैसला लिया जाना है. कांग्रेस और एनसीपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बैठक बुलाई थी. इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी उस बैठक में शामिल हुए.
8 सीटों पर फंसा पेंच
महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीट हैं, जहां एनसीपी और कांग्रेस 20-20 सीटों पर मिलकर लड़ेंगी. वहीं अभी 8 सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इन 8 सीटों में पुणे और अहमदनगर संसदीय सीट भी शामिल है. वहीं 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 26 और एनसीपी ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, जिसमें से कांग्रेस 2 और एनसीपी 5 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी.