कानपुर। लोकसभा चुनाव में गुरुवार को पहला मौका आया, जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने दोस्त राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मुखर हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को धोखा दिया है।
अखिलेश यादव अपने दोस्त राहुल गांधी पर भड़के
कानुपर की चुनावी जनसभा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘अगर कोई है, जिसमें सपा को धोखा दिया, तो वो कांग्रेस है।’ उन्होंने कहा, ‘यह सही है कि हमारा गठबंधन था, लेकिन हमें नहीं पता था कि कांग्रेस में ज्यादा घमंड है। गठबंधन कुछ नहीं होता, घमंड ज्यादा बड़ी चीज है।’
बता दें लोकसभा चुनाव से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस यूपी के दो बड़े दल सपा और बसपा से गठबंधन करेगी, लेकिन अखिलेश यादव एक कदम आगे बढ़ते हुए मायावती के साथ हो लिए और सीटों का बंटवारा भी कर लिया, जिसके बाद कांग्रेस के लिए इस गठबंधन में कोई जगह नहीं बची। हालांकि, बसपा मुखिया मायावती ने कई मौकों पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया, लेकिन यह पहला मौका है, जब अखिलेश भी कांग्रेस के खिलाफ जमकर बोले।
अखिलेश यादव ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था। हालांकि चुनाव में हार के बाद से दोनों पार्टियों और उनके शीर्ष नेताओं के रिश्ते बिगड़ गए थे। फिर भी अखिलेश कई मौकों पर कहते थे कि वो दोस्ती निभाने वालों में है।