यात्रा शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना, कहा- हम लाएंगे मणिपुर में शांति

यात्रा शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम मणिपुर में शांति लाएंगे.

मणिपुर के थौबल से रविवार (14 जनवरी) को कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो गई. इस यात्रा के शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने मंच पर सबसे पहले वहां मौजूद लोगों से मांफी मांगी.

राहुल गांधी ने लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा, “दिल्ली में कोहरे की वजह से हमारी फ्लाइट लेट हो गई. हमें पता है कि आप लोग सुबह से हमारा इंतजार कर रहे हैं. आप लोग परेशान हो गए, इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं.”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मणिपुर में भाई-बहन, माता-पिता मारे गए, लेकिन आज तक पीएम मोदी आपके आंसू पोंछने नहीं आए, ये शर्म की बात है. हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक चले, हमने भारत को जोड़ने की बात की, नफरत मिटाने की बात की, लाखों लोगों से बातचीत की और उनका दर्द सुना.”

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा, “हम मणिपुर के लोगों का दर्द समझते हैं. हम आपसे वादा करते हैं कि हम इस राज्य में शांति लाएंगे. भारत जोड़ो यात्रा में हम सुबह 6 बजे चलते थे और 7 बजे खत्म करते थे. हम आपकी बात सुनते हैं. आपको मन की बात नहीं बताना चाहते हैं. हम आपके साथ मिलकर भाईचारे का विजन पूरे हिंदुस्तान के सामने रखने जा रहे हैं.”

राहुल गांधी ने कहा, “मैं 29 जून 2023 को मणिपुर आया था और उस विजिट के दौरान मैंने जो देखा और सुना वो पहले कभी नहीं देखा, कभी नहीं सुना था. मैं साल 2004 से राजनीति में हूं. मैं पहली बार ऐसे किसी राज्य में गया जहां गवर्नेंस कोलैप्स कर गई थी. वो मणिपुर अब पहले जैसा नहीं था.”

Previous articleमथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट से कही ये बड़ी बात
Next articleराम मंदिर की जगह पर संजय राउत ने किया सवाल, कहा- ‘जहां गिराई थी बाबरी मस्जिद, वहां से तीन किमी दूर बन रहा राम मंदिर’